Tehri lake land slide uttrakhand
लगातार बारिश से आयी आफत जहाँ देहरादून से महज 25किमी की दुरी पर एक झील बन गयी है आपको बता दें झील टिहरी में बनी है इससे आसपास समेत देहरादून के लिए भी आफत बढ़ गयी है क्योंकि इससे नदी का पानी रुक गया है और अगर पास का पहाड़ गिरता है तो टिहरी से पानी कुछ इस तरह निकलेगा जैसे कयामत इससे बड़ा खतरा बन गया है।
खतरे को देखते हुए प्रशासन की टीमे हालात का जायजा ले चुकी है ।और इस आफत से बचने का रास्ता खोजा जा रहा है एवम् भूस्खलन की जगह से आसपास के परिवारो को दूर हटा दिया गया है।
गांव का नाम ल्वर्का है जो टिहरी जिले में है फ़िलहाल प्रसाशन की टीमे नजर रखे हुए है आपको ताजा अपडेट देते रहेंगे
https://m.youtube.com/watch?v=NB9rlw0aAXY
यूट्यूब पर वीडियो देखने के लिए क्लिक करें
अधिक से अधिक शेयर
No comments:
Post a Comment
Thank you :) we will see this issue