Teacher's day | teacher's day quotes - phadi king pk

Latest

only for you anything

Change language

Wednesday 29 August 2018

Teacher's day | teacher's day quotes

Teacher's day is coming on 5 September everybody wants Teacher's day quotes Hindi / English Teacher's day they are HERO 

Teacher's day


5 september के दिन महान शिक्षाविद् और भारत के पूर्व उप-राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्‍णन का जन्म हुआ था।प्रति वर्ष 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस मनाया जाता हैं. इस दिन डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस होता हैं. उनकी स्मृति में ही उनके जन्मदिन को शिक्षक दिवस का नाम दिया गया हैं|
एक सफल शिक्षक वही हैं जिसमे सकारात्मकता हो और जो कभी ना खुद उम्मीद का दामन छोड़े और नाही कभी अपने शिष्य को छोड़ने दे.
teacher's day quotes
5 september teachers day
यूनेस्को ने 5 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस घोषित किया था। साल 1994 से ही इसे मनाया जा रहा है। शिक्षकों के प्रति सहयोग को बढ़ावा देने और भविष्य की पीढ़ियों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए शिक्षकों के महत्व के प्रति जागरूकता लाने के मकसद से इसकी शुरुआत की गई थी। 

Teacher's day quotes english

The best brains of the nation may be found on the last benches of the classroom
APJ Abdul Kala


The dream begins with a teacher who believes in you, who tugs and pushes and leads you to the next plateau, sometimes poking you with a sharp stick called ‘truth’.

You are not only our teacher
You are our friend, philosopher and guide
All molded into one person
We will always be grateful for your support.


make knowledge about सूक्ष्म जीव

Teacher's day shayari

जीवन का मार्ग कठिन हैं सत्य का विचार कठिन हैं
पर जो हर हाल में सत्य सिखाये
वही एक सफल शिक्षक कहलाये


Teacher's day


भीड़ में हैं एक गुरु ही अपनादिखाये जो जीवन का सपनापग पग पर देते वो दिशा निर्देशगुरु से ही सजे जीवन परिवेश

                                                            Teacher's day

गुमनामी के अंधेरे में था
पहचान बना दिया
दुनिया के गम से मुझे
अनजान बना दिया
उनकी ऐसी कृपा हुई
गुरू ने मुझे एक अच्छा
इंसान बना दिया

Teacher's day

ले गए आप इस स्कूल को उस मुकाम पर ,
गर्व से उठते हैं हमारे सर , हम रहे ना रहे कल ,
याद आएंगे आपके साथ बिताये हुए पल ,
हमे आपकी जरुरत रहेगी हर पल।

Teacher's day

गुरू बिना ज्ञान कहाँ,
उसके ज्ञान का आदि न अंत यहाँ।
गुरू ने दी शिक्षा जहाँ,
उठी शिष्टाचार की मूरत वहाँ।


Teacher's day

साक्षर हमें बनाते हैं,जीवन क्या है समझाते हैं |
जब गिरते हैं हम हार कर तो साहस वही बढाते हैं |
ऐसे महान व्यक्ति ही तो शिक्षक हैं – जो गुरु कहलाते हैं 


share your favorite quote shayri Happy teacher's day

echology pyramid in hindi